रायपुर के इन इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं, लोगों को सता रहा बीमारियों का खतरा
रायपुर। गंदे पानी के सेवन से पीलिया और मौसमी बीमारियों का खतरा सता रहा है। हालांकि नगर निगम के साथ मिलकर स्वास्थ विभाग की टीम इसे रोकने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग मितानिनों के माध्यम से राजधानी के विभिन्न वार्ड के 1055 जगहों का सैंपल जांच कराया था। इसमें 21 वार्ड के 29 मोहल्लों का पानी काला मिला है।
मतलब स्पष्ट है कि पीने योग्य नहीं है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो सैंपल जनवरी में लिए गए थे। इसके बाद निगम को जानकारी देकर पानी की सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था।
यहीं कारण है कि पीलिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के एक भी केस दर्ज नहीं हुए हैं। वहीं कुछ अधिकारी व मितानिनों का कहना है कि अप्रैल में पानी का सैंपल जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट तैयार की है।
इन इलाकों में मिला पानी काला यानी पीने योग्य नहीं : पहाड़ी चौक, सोनडोंगरी, पुरानी बस्ती, गोंदवारा, सेहवारपारा, साहूपारा, गंगानगर, शिवनगर, भरत नगर, बीएसयूपी कॉलोनी, जोरापारा, मौदहापारा, बजरंगबली मंदिर डंगनिया, सतनाम पारा, संकल्प कॉलोनी, महात्मा गांधी 1-2, अमृत होम, भाठागांव बीएसयूपी-1,बीएसयूपी-2, अयोध्या नगर-1, कटोरातालाब, बूढ़ापारा, जोरापारा, रायपुरा, गायत्री पारा और केलाबाड़ी का नाम शामिल है। वहीं इन क्षेत्रों के लोगों की माने तो उन्हें पहले से ही अपने सेहत खराब होने का खतरा सता रहा है। अब देखना होगा कि कब नगर निगम पीने के लिए लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवा सकेगा।