छत्तीसगढ़ के सखी सेंटर में की गई 699 प्रकरणों की काउंसलिंग,59 केस में टूटते हुए परिवारों का एकीकरण कराया गया
जांजगीर-चांपा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रीति खोखर चखियार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सखी वन स्टाॅप सेन्टर का संचालन 24X7 किया जा रहा है।
यह पीड़ित एवं प्रताड़ित (जैसे- घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, लैंगिक हिंसा, टोनही प्रताड़ना, एसिड अटैक, भटकती अवस्था, छेड़छाड़, धोखधड़ी, दैहिक शोषण, बाल विवाह, बलात्कार, साइबर अपराध इत्यादि) किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं को एक ही छत के नीचे तत्काल सुविधा एवं सहायता उपलब्ध कराने वाली संस्था है।
सखी सेंटर जांजगीर में प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक कुल 676 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 633 प्रकरणों में पीड़ित महिलाओं को सखी द्वारा आवश्यकतानुसार विधि-सम्मत कार्यवाही करते हुए सुविधा व सहायता प्रदान की जा चुकी है। 42 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
सखी सेंटर जांजगीर में कुल 699 काउंसलिंग की गई है,जिनमें काउंसलिंग के माध्यम से 59 प्रकरणों में टूटते हुए परिवारों का पारिवारिक एकीकरण कराया गया। 222 महिलाओं को आपातकालीन अस्थायी आश्रय एवं 04 महिलाओं को स्थायी आश्रय उपलब्ध कराया गया है।