मांठ सरपंच के खिलाफ राशन अनियमितता के संबंध में छपे खबर का किया खंडन
खरोरा। कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत मांठ के सरपंच के द्वारा गरीबो का राशन हजम करने का खबर प्रकाशित हुआ था, जिसका खंडन करते हुये सरपंच सुरेंद्र कुमार गेंद्रे ने कहा कि
वह खबर द्वेष भावना से प्रेरित होकर कुछ पंचों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेरा छवि खराब करने का असफल प्रयास किया गया था, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मांठ में सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों के राशन का वितरण किया जा रहा है। मई माह में भी 2 माह का चावल हितग्राहियों को दिया गया है, मई माह में ही आधे से अधिक हितग्राहियों को जून माह का भी चावल वितरण किया गया है। बाकी हितग्राहियों का जून माह में 5 तारीख तक वितरण किया जा चुका है। 400 से अधिक का राशन कार्डधारी एवं ग्रामीणों से चर्चा करने पर सभी ने बताया कि राशन दुकान संचालक द्वारा हर माह राशन का वितरण किया जा रहा है तथा हम सभी हितग्राहियों को मई एवं जून माह का चावल दिया गया है। राशन बैलेंस के संबंध में सरपंच ने जानकारी दिया है कि फूड इंस्पेक्टर द्वारा तकनीकी जानकारी नहीं देने के कारण जुलाई 2020 का चावल था वह टेबलेट में नहीं चढ़ पाया है वही चावल शेष बता रहा है, लेकिन चावल सभी हितग्राहियों में बट चुका है सरपंच सुरेंद्र गेंद्रे ने बताया है कि भाजपा नेता पूर्व सरपंच सुरेंद्र वर्मा व उनके सहयोगी राकेश वर्मा द्वारा फर्जी तरीके से लोगों का हस्ताक्षर करा कर व 2 – 3 पंचो को बिना जानकारी दिये दबाव डालकर फर्जी तरीके झूठा खबर प्रकाशित कराया गया, इस संबंध में पंचों ने भी बताया है कि शिकायत के संबंध में भी जानकारी नहीं है तथा राशन का वितरण हितग्राहियों को हर माह हो रहा है।
इस संबंध में सरपंच सुरेंद्र कुमार गेंद्रे के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजना तथा गरीब मजदूर हितैषी कार्य राज्य में शासन के द्वारा कराए जा रहे, विकास कार्यों के कारण भाजपा नेताओं के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए भाजपा नेताओं के द्वारा फर्जी तरीके से खबर बनाकर कांग्रेस शासन तथा एवं सरपंच की छवि को खराब करने की साजिश किया जा रहा है तथा लोगों को गुमराह करने की साजिश भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है, केंद्र की मोदी सरकार ने जो आम जनता के जेबों में महंगाई बढ़ाकर डाका डाला उसे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा इतनी ओंछी हरकत किया जा रहा है। लेकिन जनता खुद समझदार है वह भाजपाइयों के बहकावे में नहीं आने वाले है।