शिवसेना: महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने आगे आई महिला सेना, कर रही है स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायपुर। प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए शिवसेना ने सराहनीय कदम उठाया है। शिवसेना की महिला इकाई महिला सेना महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रही है। महिला सेना द्वारा यह कैंप गुरुवार 10 जून 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे पता जेठानी हॉस्पिटल खमतराई रायपुर में किया जा रहा है। महिला सेना ने अपील की है कि सभी अपने घर की महिलाओं को इस स्वास्थ्य शिविर में भेजें और इस शिविर का लाभ लें।
शिवसेना-महिला सेना नेत्री ज्योति सिंह ने बताया की प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कैंप में डॉ. संजय जेठानी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. निशा जेठानी (प्रसूति और स्त्रीरोग विशेषज्ञ) और डॉ. टी पी जेठानी (वरिष्ठ फिज़िशियन) उपस्थित रहेंगे और निशुल्क परामर्श देंगे।
शिवसेना जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि इस कैंप से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ करना मुख्य उद्देश्य है। महिला सेना ने महिलाओं से भी अपील की है कि इस शिविर में आकर महिलाओं से सम्बंधित रोग के बारे में जाने और उससे बचने के उपाय सीखें।