डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस खरोरा ने किया जोरदार प्रदर्शन
खरोरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा द्वारा आज शहीद विद्याचरण शुक्ला जी के पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक कार्यलय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व विद्या भैया के द्वारा छतीसगढ़ व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये किये गए असंख्य कार्यो को याद करते हुए विधायक अनिता शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा सहित समस्त काँग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात छतीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी व जिला काँग्रेस कमेटी (रायपुर ग्रामीण) के निर्देशानुसार डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस में हुई मूल्य वृद्धि के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विधायक कार्यलय से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप कनक फ्यूल्स रायपुर रोड तक मोदी विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर पेट्रोल पंप में जाकर धरना प्रदर्शन किया जुलूस में बैलगाड़ी के ऊपर स्कूटी और गैस सिलेंडर रखकर विरोध दर्ज किया गया और प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने आये हुए लोगो को नारियल भेंट कर व तिलक लगाकर इतना महँगा पेट्रोल भरवाने के लिए विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा सम्मान किया गया । आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक अनिता शर्मा, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी सर्व श्री मंडल दास गिलहरे, बलराम नशीने, अरविंद देवांगन, अश्वनी वर्मा, तुलेश्वर साहू, संतोष शाह, धनेश राम वर्मा, बबलू भाटिया, सुरेंद्र गिलहरे, संत नवरंगे, अम्बिका बंछोर, सरोजनी वर्मा, खूबी डहरिया, जितेंद्र चंद्राकर, सीता चौहान, फिरोज खान, गोलू यादव, बिसौहा यादव, राजेश स्वामी, राम कुमार साहू, राजेश साहू, किरण ठाकुर, गब्बर नेताम, ओमकार पांडेय, मुकुट राम वर्मा, रेशम वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।