नवगठित नगर पंचायत मंदिर हसौद कार्यालय का मंत्री डहरिया ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आरंग। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखण्ड़ के नवगठित नगर पंचायत मंदिर हसौद में आयोजित कार्यालय लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर हसौद क्षेत्र की पहचान पहले से हैं। मंदिर हसौद को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया मध्यप्रदेश राज्य के समय से ही चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही मंदिर हसौद को नगर पंचायत बनाया गया। अब नगर पंचायत बनने के बाद यहां की पहचान और बढ़ जाएगी। इस क्षेत्र के लोगों को नए नगर पंचायत से अनेक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय भवन बनने और विकास कार्यों के लोकार्पण तथा भूमिपूजन से विकास में गति आएगी। शासन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त राशि की उपलब्धता कराई जा रही है। नगर पंचायत के कार्यों के संचालन के लिए अध्यक्ष और अधिकारियों की पदास्थापना भी हो गई हैं। ऐसे में आपके क्षेत्र का विकास तेजी से हो सकेगा। मंदिर हसौद में उन्होंने 7 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। कोरोना काल में भी लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिली है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए सरकार पूरी तरह सजग है और उपलब्ध भी करा रही है। मंत्री डॉ.डहरिया ने आगे कहा कि गांव के लोगों को मनरेगा से जो रोजगार मिलता था, नगर पंचायत बनने से और अधिक रोजगार मिले इसके लिए भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे फाटक की वजह से आवागमन में होने वाली परेशानी को दूर करने ओवर ब्रिज की मांग को जल्द पूरा करने की बात कहते हुए बताया कि उच्च स्तर पर प्रक्रिया जारी है, आने वाले दिनों में यह मांग भी पूरी होगी। उन्होंने पूर्व पंचों को नगर के विकास में वालन्टियर्स के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवीन कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया और घर-घर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन और रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नए भवन का फीता काटकर शुभारंभ करने के साथ कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन भी मंत्री द्वारा किया गया। यहां वार्ड 6 के लोगों ने व्यवस्थापन के लिए पहल किए जाने पर मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. डहरिया ने लोगों को कोविड संक्रमण से बचने और मास्क पहनने, दूरी का पालन करने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, कोमल साहू, तारिणी पिंटू निर्मलकर आदि उपस्थित थे।