BREAKING :खत्म नहीं हो रहा हाथियों का आतंक, जशपुर में 2 लोगों को कूचला, जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही एक बच्ची
जशपुर। छत्तीसगढ़ में नाग लोक के नाम से प्रसिद्ध जशपुर जिला के तपकरा से एक बड़ी खबर मिली है कि, सुबह करीब 6:00 हाथियों के एक झुण्ड ने दो लोगो को कुचलकर मार डाला जिसमे एक छोटी बच्ची बुरी तरह घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
जानकारी के मुताबिक तपकरा से सटे जमुना गाँव के जंगल में उक्त हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, हाथी की चपेट में आकर मौत के आगोश में समाने वाले दोनो मृतकों में एक 58 वर्ष की महिला और 59 वर्ष का पुरुष है जो जमुना गाँव के रहने वाले है। दोनो सुबह–सुबह जंगल मे पुटू बिनने गए थे। तभी अचानक दंतैल हाथी की नजर इन पर पड़ गयी और उसने सीधा हमला कर दिया।
वन विभाग के मुताबिक जंगल कोना में भी हाथियों ने एक बच्ची पर जानलेवा हमला किया है। बच्ची; हाथी के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गयी है, उसे ईलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालात गंभीर बताया जा रही है।