छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले के कलेक्टर बंगले में सांप ने एक कर्मचारी को काटा, स्‍नैक कैचर ने किया रेस्‍क्‍यू

रायपुर। दुर्ग कलेक्‍टर के बंगले में सांप ने कर्मचारी को काट लिया है। जिस सांप ने कर्मचारी को काटा, वह कलेक्टर बंगले में ही बैठा हुआ था। सर्पदंश की घटना के बाद कर्मचारी रुपेश यादव को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सांप का रेस्क्यू करने के लिए स्‍नैक कैचर को बुलाया गया। तत्काल कलेक्टर बंगले पहुंचकर नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य ने सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने के बाद अविनाश मौर्य ने सांप के बारे में जानकारी दी कि यह सांप बिना जहर वाला है। इसे वाटर स्नेक पानी वाले सांप के नाम से जाना जाता है। इसे अंग्रेजी में चेकर्ड किलबैक स्नेक कहते हैं और हिंदी में ढोढ़िया साप।

इस सांप के दंश करने पर किसी तरह की कोई भी जनहानि नहीं होती। यह सांप ज्यादातर पानी में रहता है। इस सांप की प्रवृत्ति काटने की होती है, लेकिन इसमें किसी तरह का कोई भी जहर नहीं होता। यह काटने पर अपने पूरे जबड़े के दांत लगाता है जबकि विषैले सर्प सिर्फ दो दांतो से दंश करते हैं।

दुर्ग कलेक्टर डाक्‍टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पत्नी रश्मि भूरे ने नोवा नेचर के सदस्यों द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की तारीफ की। वहीं, रुपेश यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें 24 घंटे के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया है।

नोवा नेचर के अजय चौधरी बताते हैं कि मानसून शुरू होते ही लोगों के घरों में सांप निकलने शुरू हो जाते हैं, क्योंकि साप जिस जगह में रहते हैं, उन बिलों में बरसात का पानी भर जाता है। इस वजह से सांप खुद को बचाने और अपना आहार पाने के लिए लोगों के घरों का रुख करते हैं।

सांपों का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग से अनुमति प्राप्त नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी दुर्ग-भिलाई व आसपास के क्षेत्रों में सांपों का रेस्‍क्‍यू कर रही है। संस्था से इन नंबरों 8234932032 , 9753807733 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button