
खरोरा / रवि तिवारी ।मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी खरोरा के के कुशवाही की अगुवाही मे आज आरोपी अजय डहरिया पिता बकशुराम डहरिया उम्र 30 साकिन कुसमी थाना पलारी जिला बलौदा बज़ार को ग्राम सरागाँव नीलजा मोड़ से 7.970 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी क़ीमत 64000 रूपये साथ मे एक्टिवा क्रमांक CG04NX 4574 क़ीमत 110000 रूपये जब्त कर धारा 20(B) नारकोटिक् एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है, इसी कड़ी मे एक और अभियुक्त अपराधी ईश्वर जांगड़े पिता जोहन जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन पलोद थाना मंदिर हसोद जिला रायपुर को ग्राम भैंसा बगलामुखी मंदिर पाड़ाभाँठ से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से कुल 7.125 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा क़ीमत 57000 रूपये जब्त कर धारा 20 (B) नारकोटिक के तहत कार्यवाही की गयी उक्त जानकारी उप निरिक्षक परशुराम जी साहू द्वारा दी गयी है, आपको बता दे कि रायपुर पुलिस की ओर से मादक पदार्थो से नवयुवकों को दूर रखने के लिए एक अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमे थाना खरोरा की टीम द्वारा निरंतर अवैध शराब गांजा जैसे मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही कर पूर्ण सहयोग किया जा रहा है यह समाज के हित मे एक अच्छी पहल है।