छत्तीसगढ़
SUNDAY UNLOCK : राजधानी में अब रविवार कों 2 बजे तक खुलेंगी दुकाने, आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती दिख रही है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कलेक्टर ने आदेश जारी कर ढाई महीने बाद रविवार लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया गया है।
इस संबंध में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब रविवार में दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलनें की छूट दी गई है।
दरअसल कोरोना के कम होते मरीज के चलते रायपुर में लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। केवल रविवार को ही दुकानें नहीं खुल रही थी,अब कलेक्टर ने इस बाध्यता को भी खत्म कर दिया है। इसके अलावा दुकान खुलने के समय में भी बदलाव हुआ है, बाजार में दुकानें अब रात 7 बजे तक खुलेंगी।