लेफ्टिनेंट जनरल एस.मोहन के हाथों सैनिक विश्राम गृह रायपुर में नई भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
रायपुर। संचालनालय सैनिक कल्याण एवं जिला सैनिक कार्यालय, रायपुर में लेफ्टिनेंट जनरल एस. मोहन, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल आफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सैनिक विश्राम गृह रायपुर में नई भवन निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया।
कार्यालय परिसर में उन्होंने कल्याण बाग में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने शहीद परिवारों, भूतपूर्व सैनिकों, द्वितीय विश्व युद्ध की परिवारजनों, संचालनालय एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों को सबोधित किया।
सैनिकों से संबधित समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर यथाशीघ्र निराकरण की बात कही।
इस अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण छग ब्रिगेडियर विवेक शर्मा ने राज्य सैनिक कल्याण के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर प्रशात चौहान ,सेना मेडल छत्तीसगढ़ एव उड़ीसा सब एरिया, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु (से नि) कमोडोर ए के झुलका, कर्नल वीके मिश्रा से नि शहीद ले राजीब पाण्डेय की माता शकुंतला पाण्डेय एव पिता कर्नल आर. पी. पाण्डेय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन कैप्टन (भा नौ) अनुराग तिवारी (से नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपर के द्वारा किया गया।