विधानसभा रोड से चंदखुरी तक बनेगा फोरलेन सड़क, मंजूर किए गए 15 करोड़
रायपुर। विधानसभा भवन बलौदाबाजार रोड से आरंग विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश व्दार माने जाने वाले ग्राम नहरदा ग्राम पंचायत से होकर चंदखुरी तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. तीन दिन पहले इसका वर्चुअल भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था. नरदहा उपसरपंच अनिल टंडन ने आरंग के प्रवेश ग्राम के प्रारंभ में भव्य प्रवेश द्वार बनाने और चंदखुरी तक यहां से फोरलेन सड़क की मांग कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से की थी. जानकारी मिली है कि इसकी स्वीकृति दे दी गई है और 10 किमी फोरलेन का निर्माण किया जाएगा.
इसके लिए 15 करोड़ मंजूर किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि चंदखुरी में माता कौशिल्या का मंदिर है. यहाँ भगवान श्रीराम का ननिहाल माना जाता है. पहले भी इस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल व कैबिनेट मंत्री डॉ. डहरिया द्वारा करोड़ों के विकास कार्य मंजूर किए जा चुके हैं. वहीं विधानसभा से चंदखुरी तक फोरलेन सड़क के निर्माण से उक्त एजुकेशन हब माने जाने वाले नरदहा पंचायत का समृद्ध विकास होगा।