मंत्री डहरिया के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र मद से लगभग 43 लाख विकास कार्याें की मिली स्वीकृति
आरंग। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत अभिसरण से निर्माण कार्य नाली निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु लगभग 43.00 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलायी है ।ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग के अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, ने बताया गया कि आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री समग्र विकास मद से ग्राम पंचायत बकतरा में नाली निर्माण हेतु 1.97 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोरासी में नाली निर्माण संतराम के घर से बियारा तक 1.97 लाख रूपये व कोरासी में ही नाली निर्माण शिव मंदिर से नाली तक 1.97 लाख रूपये ग्राम पंचायत कुहेरा में नाली निर्माण किशुन यादव के घर से चबुतरा तक 3.94 लाख रूपये ग्राम पंचायत भोथली में नाली निर्माण नहर पारा से अकोली रोड तक 3.94 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत रानीसागर में नवीन पंचायत भवन हेतु 14.15 लाख रूपये ग्राम पंचायत संकरी (को) नवीन पंचायत भवन 14.15 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमलसिंह साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, शहर अध्यक्ष भारती देवांगन, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन जोन अध्यक्ष शिव साहू, भगवती धुरंधर, गौरव चंद्राकर, हरि बंजारे, रामचंद वर्मा, देवशरण साहू, बलदाऊ चंद्राकर, शोभित साहू, दीपक चंद्राकर, अब्दूल कादिर, जनपद पंचायत, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, अनिता थानसिंह, केशरी मोहन साहू, जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर, संजय चेलक, वतन चंद्राकर, दिव्या अनिल सोनवानी, यादराम साहू, खेदूराम धोनी डहरिया, तारणी पिन्टू निर्मलकर, देवराज, इंदिरा पटेल, मधु टण्डन, नेहा वर्मा, दिनेश्वरी टण्डन, हदय जांगड़े, रानी धीवर, प्रिती साहू, लक्ष्मी जांगड़े, पिन्टू कुर्रे, श्रीमती रेश्मिका धीवर सरपंच बकतरा, श्रीमती बबिता बंजारे सरपंच कोरासी, श्रीमती बेदमति रात्रे, सरपंच रानीसागर, नारायण साहू सरपंच संकरी को सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।