राजधानी में महंगाई को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
रायपुर। देश में पेट्रोल, तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर राजधानी रायपुर में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता बाइक एवं रसोई गैस की खाली टंकी को घसीटते हुए घड़ी चैक से भाजपा कार्यालय ले जाकर भाजपा के शीर्ष नेताओं के सुपुर्द करने वाले थे, लेकिन लालगंगा के समीप पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
इसके बाद भी नारेबाजी के साथ घंटों प्रदर्शन किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि एक समय वो था जब डाॅ. रमन सिंह पूरे मंत्रिमंडल के साथ महज कुछ पैसे पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर साइकल चलाते विरोध किया करते थे, परन्तु आज बढ़ोतरी 100 रुपए तक पहुँच गई है और इससे केन्द्र सरकार 26 लाख करोड़ मुनाफा कमा चुकी है।
दूसरी तरफ देश की जनता लाॅकडाउन से लेकर संक्रमण काल में जूझ रहे आर्थिक तंगी से बेहाल है और उस स्थिति में आ गई है कि बाइक को घसीटने की नौबत पड़ रही है, जिसका जिम्मेदार भाजपा है।