छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में गंगा दशहरा यानी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर आने का दिन
रायपुर। ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का त्योहार काफी महत्व रखता है। गंगा दशहरा यानी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर आने का दिन। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में गंगा को पतित पावनी कहा गया है।
इसका मतलब है कि गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है और पापी भी इहलोक में दोष से मुक्त हो जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन ही ऋषि भागीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा धरती पर आईं थीं। मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने वाले भक्त के सारे पाप कर्मों का नाश होता है और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।