
आरंग। आरंग पुलिस ने अवैध रूप से 2 पेटी शराब ले जाते हुए शराब कोचिये को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आरंग एस.एन. सिंह से के नेतृत्व में सउनि अरुण कुमार भोई, आर गिरधर लाल प्रजापति, कुलेश्वर बंजारे, सैनिक दुर्गेश चंद्राकर ने 17 जुलाई को मुखबिर की सूचना के चलते दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क. सीजी 04 सीयू 2966 ने करीब 2 पेटी शराब को एक काले रंग के बैग व एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखकर लख़ौली शराब भट्टी से निकलकर मंदिर हसौद जाते समय ग्राम लख़ौली डामर प्लांट के पास जाकर घेराबंदी कर पकड़ा, चालक चुम्मन लाल रात्रे पिता भगवती प्रसाद 25 वर्ष सा. देवदा, थाना आरंग एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति विश्वजीत जोशी पिता स्वर्गीय मोतीलाल 25 वर्ष साकिन उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर का रहने वाला है। उनके पास रखे बैग एवं बोरी को चेक करने पर प्रत्येक में 30-30 पव्वा देसी मदिरा मसाला शराब बरामद किया गया। वे अवैध रूप से विक्रय करने हेतु परिवहन कर ले जा रहे थे। आरंग पुलिस ने विधिवत कार्यवाही कर कुल 60 नग देसी मदिरा मसाला शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क. सीजी 04 सीयू 2966 को जप्तकर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।