छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल आज तीन जिलों में वर्चुअल करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन, देंगे 642 करोड़ की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 जून सोमवार को बीजापुर, बस्तर और सुकमा जिले को 642 करोड़ रूपए के विकास और निर्माण कार्याें की सौगात देंगे। जिसमें बीजापुर जिले को 380.36 करोड़, बस्तर को 167.21 करोड़ तथा सुकमा जिले को 94.10 करोड़ रूपए के विकास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान तीनों जिलों के महिला स्व-सहायता समूह एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी मूल्यांकन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले में 99.30 करोड़ रूपए के लागत के 46 कार्याें का भूमिपूजन एवं 67.91 करोड़ रूपए की लागत वाले 24 कार्याें का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह बीजापुर जिले में 248.44 करोड़ की लागत के 425 कार्याें का भूमिपूजन एवं 131.92 करोड़ रूपए की लागत के 296 कार्याें का लोकार्पण तथा सुकमा जिले में 53 करोड़ की लागत वाले 31 कार्याें का भूमिपूजन एवं 41.10 करोड़ की लागत वाले 57 कार्याें का लोकार्पण होगा।

मुख्यमंत्री बघेल बीजापुर जिले में मुख्य रूप से जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम मद्देड़, गिलगिच्चा, रूद्रारम एवं कोत्तापल्ली गांव में 8 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से तालाबों के जीर्णाेंद्धार, 17 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बासागुड़ा धरमावरम, पामेड़ मार्ग एवं चिंतावागुु नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, 5 करोड़ 74 लाख रूपए के बीजापुर स्थित प्राचीन महादेव सरोवर का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, 3 करोड़ 70 लाख रूपए के लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क निर्माण सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के तहत 45 करोड़ 84 लाख रूपए से 65 ग्रामों में रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज नल जल योजना के कार्य सहित 18 करोड़ 67 लाख रूपए के इंद्रावती टायगर रिजर्व में नरवा विकास के लिए विकास कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री आदिवासी विकास विभाग बीजापुर अंतर्गत 20-20 करोड़ रूपए की लागत से 3 एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन नुकनपाल, रूद्रारम एवं दुगईगुड़ा सहित एक करोड़ 52 लाख की लागत से 100 सीटर विशिष्ट कन्या छात्रावास भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल बीजापुर जिले में 19 करोड़ की लागत से 18 आंगनबाड़ी भवन, 3 नवीन पंचायत भवन, 7 अनाज गोदाम, 31 पुलिया निर्माण, 9 नरवा विकास कार्य, 45 गौठान निर्माण कार्य, 47 अण्डा उत्पादन हेतु एसएचजी शेड निर्माण 18 देवगुड़ी निर्माण, 14 चेकडेम निर्माण सहित कई विकास कार्याें का लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल बस्तर जिले में लोक निर्माण विभाग क्रमांक-1 द्वारा निर्मित 21 करोड़ 27 लाख 86 हजार के लागत के 10 विकास कार्य और लोक निर्माण विभाग क्रमांक-2 द्वारा निर्मित 12 करोड़ 13 लाख की लागत के 2 विकास कार्य के, क्रेडा विभाग के 48 लाख की लागत के एक कार्य छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण 18 करोड़ 05 लाख की लागत के 10 विकास कार्य और कृषि उपज मंडी समिति का 15 करोड़ 95 लाख की लागत से एक कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के 15 करोड़ 92 लाख रुपए के 4 विकास कार्य, क्रेडा के एक करोड़ 11 लाख रुपए के एक विकास कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 1 करोड़ 83 लाख रुपए के पांच विकास कार्य, परियोजना इकाई-1 छत्तीसगढ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 42 करोड़ 22 लाख रुपए के 6 कार्य, जगदलपुर नगर निगम के 6 करोड़ 92 लाख रुपए का एक कार्य, आदिवासी विकास शाखा के 03 करोड 83 लाख के दो कार्य और ग्रामीण विकास संभाग छत्तीसगढ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 27 करोड़ 42 लाख रुपए के 27 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री सुकमा जिले में प्रमुख रूप से लगभग 80 लाख रुपए की लागत से कनकापाल-मारोकी में निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 90 लाख रुपए की लागत से चिंतलनार में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से किस्टाराम में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से सामसट्टी में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, 152 करोड़ रुपए की लागत से कुन्ना में निर्मित 100 सीटर आश्रम भवन, लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से बोकराओढार तक निर्मित पांच नग पुलिया सहित सड़क का लोकार्पण और कुकानार, किकिरपाल, गुम्मा, कोकावाड़ा, कोडरीपाल, चिंतलनार, कुम्माकोलेंग और बड़े गुडरा में लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी आवास, 60 लाख रुपए की लागत के मानकापाल, गादीरास सड़क पर बनने वाले पुल, 50 लाख रुपए की लागत से आकार संस्था में दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए जा रहे खेल मैदान का शिलान्यास करेंगे और विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button