बलौदाबाजार। थाना बलौदाबाजार में अपहरण के मामले में प्रार्थी ने पुलिस थाना में रिपोर्ट कराई की उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है जिसपर तुरंत पुलिस ने एक्शन लेते हुए आस पास के क्षेत्र में पतासाजी की इस दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम मुडपार के भुनेश्वर आडिल एवं उसकी मां तोप बाई आडिल द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर शादी के लिये अपहरण कर आरोपियों द्वारा अपहृता को खेत तरफ ले जाकर छुपा दिया जिसे आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद नाबालिग को उनके चुंगल से छुड़ा लिया गया हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल को जानकारी देकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सी.आर. चन्द्रा., उत्तर कुमार साहू, प्रआर युगलकिशोर वर्मा, आरक्षक कृष्ण कुमार जांगडे, सुरज सिंह राजपूत महिला आरक्षक लीला साहू द्वारा वरिष्ठाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी भुनेश्वर आडिल उम्र 19 वर्ष, श्रीमति तोपबाई आडिल उम्र 55 वर्ष साकिन मुडपार संडी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार को दिनांक 20.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी माँ-बेटे के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/2021 धारा 363,366(क) भादवि0 8 पाक्सों एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।