छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा: मानसून सत्र जुलाई की इस तारीख से, जल्द होगा अधिसूचना जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई की 26 तारीख से शुरू होने जा रहा है। जल्द इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। सत्र में कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदियां जारी रहेंगी।
इसके चलते इस बार भी आम नागरिकों को सत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं विपक्ष मानसून सत्र में आक्रामक रुख रखने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। बेरोजगारी भत्ता, कोरोना काल में हुई मौत समेत धान के उठाव और सेंट्रल पुल में चावल जमा करने समेत अन्य मुद्दों को उठाएगी।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने गृह ग्राम छिंदवाडा के प्रवास पर हैं। इस वजह से नोटिफिकेशन जारी करने में समय है। एक हफ्ते के भीतर राज्यपाल के लौटने की जानकारी मिल रही है। इस लिहाजा से माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।