राजधानी में कल हुआ प्रदर्शन, आज नर्सिंग की परीक्षा का शेड्यूल जारी, अब ऑफलाइन एग्जाम से घबराए छात्र
रायपुर। नर्सिंग के छात्रों के लिए बड़ी खबर आयी है। दो साल बाद नर्सिंग छात्रों के परीक्षा का टाइम टेबल आ चुका है। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया है। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने एग्जाम हॉल जाना होगा। कोरोना गाईड लाइन के तहत मास्क, सेनीटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।
18 तारीख को प्रदेशभर के विद्यार्थियों ने परीक्षा लिए जाने को लेकर बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में सरकार के खिलाफ कूच किया था, छात्रों की मांग थी कि नर्सिंग की ऑनलाइन परीक्षा ली जावे। लेकिन आज विश्विद्यालय ने पासा पलट दिया और 6 जुलाई से दो पालियों में ऑफलाइन परीक्षा लिए टाइम टेबल जारी कर दिया। नर्सिंग से जुड़े छात्रों से चर्चा करने में एक बात फिर सामने आयी कि अभी भी वो इस व्यवस्था से नाखुश है। उनका चाहना है कि परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं। जब पढ़ाई ऑनलाइन हैं तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों?? नर्सिंग के विद्यार्थियों की माने तो यह उनके साथ अन्याय है लेकिन तर्क यह भी है कि ऑनलाइन एग्जाम का हश्र सभी ने देखा है यदि ऐसी एग्जाम पास कर विद्यार्थी प्रैक्टिस में पहुंचेंगे तो मरीजों का क्या होगा?
बहरहाल, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा कराने अधिसूचना जारी किया है. नर्सिंग की परीक्षा 6 जुलाई से 2 पाली में होगी।
इस मामले में मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नर्सिंग यूनिवर्सिटी ने यह अधिसूचना जारी की है। जो अब नर्सिंग के छात्रों के लिए गले का फांस बन गया है, जिसे न अंदर से सकते न बाहर कर सकते। एक तरह से देखें तो उनका आंदोलन सफल हुआ लेकिन उनकी लाभ की रणनीति फैल होती नजर आ रही है।