टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत मोहमेला द्वारा निकाली जागरूकता रैली
आरंग। ग्राम पंचायत मोहमेला मे सरपंच खेमीचंद साहू के नेतृत्व में कोविड टिकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ,इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य था कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा विश्व में कोरोना महामारी का संकट के दौर से गुजरे हैं यही संकट के दौर से दोबारा कैसे बचा जा सकता है, इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य था की प्रत्येक लोगों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक की है उन सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर अपनी टीका लगवाएं और साथ ही बचे अन्य और ग्रामीणों को भी प्रेरित करें ताकि उन लोग जाकर टीका लगवाएं ताकि इस कोरोना महामारी के संकट से बचा जा सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहमेला के सरपंच खेमीचंद साहू ,सचिव किशन लाल साहू, ग्राम पंचायत मोहमेला के पंच गफ्फारद्दीन खान, धनसिंह नेताम, श्रीमती अंजू यादव, चंपाकली कोसले, केसरी निषाद, जया ध्रुव, सैरून खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी डहरिया ग्राम कोटवार हेमलाल देवदास, फूलचंद यादव ,टीकम चंद साहू, रेवा दास वैष्णव, मेघनाथ यादव व अन्य ग्रामीणों द्वारा इस जागरूकता रैली में शामिल होकर घर घर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके।