जय गुल्लु माता युवा संगठन द्वारा कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों कों कर रहे पुस्तक वितरण
आरंग। कोरोना महामारी के चलते बच्चों का पढ़ाई 2 साल से बंद है वही ग्राम पंचायत गुल्लू के जय गुल्लू माता युवा संगठन के द्वारा ग्राम के गली मोहल्ले में घूम-घूम कर ठेलों के माध्यम से पहली से बारहवीं कक्षा के बच्चों को पुस्तक वितरण किया जा रहा है,आगामी स्कूल के खुलते तक बच्चों को उनके पिछले कक्षा की पुस्तक को जमा ले करके आगे कक्षा की पुस्तक दिया जा रहा है जिसमे उनके आगे की पढ़ाई जारी रह सके आ पहला दिन 154 बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत गुल्लू आरंग ब्लॉक के बड़े गांव होने के माध्यम से 250 पुस्तक वितरण योजना बनाई गई थी,यह कार्य गुल्लू बस्ती के सभी मोहल्ले करने की योजना बनाई गई हैं,ग्राम के युवा संगठन के इस पुनीत कार्य के लिए लोगो ने इस कार्य की प्रसन्नता जाहिर की है।
ग्राम के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले युवा समाज सेवी पंचप्रतिनिधि अशोक यादव,बसंत यादव,देवेंद्र पटेल,सूरज साहू,डोमार सिंह लोधी,संतोष संख,श्रीकांत बंजारे,शंकर धीवर,पंकज पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।