छत्तीसगढ़
Breaking : ऐतिहासिक नगरी आरंग के झलमला तालाब में मिली एक खंडित मूर्ति, नगरवासियों ने की ये मांग
आरंग। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी आरंग के झलमला तालाब में आज फिर एक खंडित मूर्ति प्राप्त होने की खबर है।आरंग के पुराने झलमला तालाब का सौन्दर्यीकर्ण और सफाई का कार्य प्रगति पर है। आज सुबह आसपास के बच्चे उसी तालाब में खेल रहे थे उसी दौरान ये दूसरी खंडित मूर्ति प्राप्त हुई है जो चमकदार चिकने पत्थर से निर्मित है।निश्चय ही ये पुरातत्व के खोज का विषय है ताकि यह पता चल सके की ये मूर्तिया कब की है। प्राप्त मूर्तियो को पास के श्री शनिदेव मंदिर में सुरक्षित रखा गया है।नगरवासियो ने इस जगह को संरक्षित कर सुरक्षित खनन कराये जाने की मांग स्थानीय प्रशासन एवं पुरातत्व विभाग से की है।