रायपुर। नगर निगम जोन 3 कमिश्नर महेन्द्र पाठक के निर्देश पर मंगलवार को जोन राजस्व, नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पंडरी कपड़ा मार्केट में कार्रवाई की। दुकानदारों की ओर से अनुमति विरुद्ध रोड की ओर दोनों तरफ खोले गए दरवाजों को ताला लगाकर सीलबंद किया गया।
कार्रवाई जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की अगुवाई व सहायक अभियंता केके शर्मा, उपअभियंता मनीषा निराला, कर्मचारी नवीन वर्मा, मोहीब खान की उपस्थिति में की गई। जोन सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि पंडरी कपडा मार्केट में जोन 3 की टीम ने 8 दुकानों शुभ लाभ, विजय साड़ी, पार्टी गर्ल्स, एटीट्यूड, रैष पेबरी, अरोही, एमएम साड़ी एवं गोलछा गारमेंट को सील किया।
इसके पूर्व जोन 3 की टीम ने पंडरी कपड़ा मार्केट में एक दुकान को अनुमति विरुद्ध कार्य पर पूर्व में ही ताला लगाकर सीलबंद किया था। इस प्रकार जोन की ओर से अब तक अभियान पूर्वक 9 दुकानों को अनुमति विरुद्ध रोड की ओर दोनों तरफ खोलने पर सीलबंद किया जा चुका है।