अम्बिकापुर। मैनपाट में हाथियों के आतंक से पूरा क्षेत्र दहशत में हैं। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में इन दिनों हाथियों ने कई घर तबाह कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक हाथियों के झुंड ने कण्डराजा में आतंक मचा रखा है। इस दौरान हाथियों कई घर तोड़ दिए और 5 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर दिया है। घायल हुए ग्रामीणों का कमलेश्वरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा। हाथियों के दल कई दिनों से महुए आदि के लिए लोगों के घर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वन विभाग के मुताबिक मैनपाट के कण्डराजा में करीब 24 हाथियों के झुंड ने पिछले कुछ दिनों से आतंक मचा रखा है, जिससे कई लोग बेघर और कई लोग घायल हो गए हैं। हाथियों के इस आतंक से बचने के लिए कण्डराजा में बनाये गए कॉलोनी में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। अब फिर से हाथियों ने कॉलोनी के दो घरों को तोड़ दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार इन हाथियों पर नजर बनाये हुए है और इस समस्या से निजात पाने का रास्ता तलाश रही है।