सेमरिया में ट्रैफिक जनचौपाल का किया गया आयोजन
आरंग। आज गुरुवार को ग्राम सेमरिया के मानस भवन में ट्रैफिक जनचौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर ट्रैफिक पुलिस के डी एस पी सतीश ठाकुर, विधानसभा थाना के टी आई बृजेश तिवारी, यातायात पुलिस के शिक्षक, गांव के सरपंच मनीष सारंग उपसरपंच नन्दू लाल साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष धनसाय चतुर तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक शिक्षक द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी ग्रामीणों की दिया गया, विधानसभा थाना टी आई द्वारा ग्राम के अंदर भी किस तरह से यातायात का पालन किया जा सकता है पर विस्तार से बताया, डी एस पी रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के नियम कानून को विस्तार से बताया एवं ग्रामीणों के सवालों का भी विस्तार से जवाब दिया गया, अंत मे गांव के सरपंच द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा ट्रैफिक पुलिस रायपुर को भी आश्वासन दिया कि निश्चित ही यह शिविर का फायदा लोगो को मिलेगा जिससे कि ट्रैफिक के नियमों को ग्रामीणों द्वारा किया जावेगा। इस तरह के कैम्प गांव में पहिली बार आयोजन हुआ जिसमें बच्चे, बूढ़े, जवानों ने अच्छा रुचि लिया एवं सरपंच को ऐसे ही कार्यक्रम गांव में बीच बीच मे कराते रहने का सलाह गांव के बुजुर्गों द्वारा दी गयी।