राजभवन जाने पर लगी रोक से नाराज किसानों ने बैरिकेट में चिपकाया राष्ट्रपति के नाम रोष पत्र
रायपुर। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पिछले एक साल से संघर्ष जारी है और दिल्ली सीमाओं पर जारी आंदोलन का 26 जून को सात महीना पूरा हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के देश व्यापी आह्वान पर 26 जून को “खेती बचाओ – लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ में राजभवन मार्च किया गया।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न किसान संगठनों व उनके मोर्चों जैसे प्रगतिशील किसान संगठन, छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन, किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में कॉरपोरेट परस्त किसान कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानून को रद्द करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के किसान 26 जून को 1 बजे मोती बाग रायपुर से राजभवन तक मार्च करने निकले थे लेकिन मोती बाग से कुछ ही दूरी पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेट लगाकर रोक दिया गया। किसानों ने पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधि राज्यपाल से मुलाकात करने पूर्व से ही पत्र दिए थे लेकिन राज्यपाल अनुपस्थित रहे जिससे आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रपति के नाम रोष पत्र को बैरिकेट में ही चस्पा कर दिया।
इसी तरह तिल्दा नेवरा संयुक्त किसान मोर्चा व मजदूर संघ ने किसान नेता राजू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तिल्दा व बलौदाबाजार क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन में भाग लेकर कृषि क़ानूनों पर अपना रोष व्यक्त किया।
किसानों को रोक जाने पर सड़क पर ही किसान दो घंटे तक धरना प्रदर्शन करते रहे किसानों ने कहा कि 46 साल पहले 26 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा सरकार द्वारा देश में आपातकाल लगाया गया था, मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों के दिल्ली आंदोलन को 26 जून को 7 माह पूरे हो गए हैं इस अवसर पर पूरे देश भर के किसान 26 जून को “खेती बचाओ – लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन के राज्यों के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को रोष पत्र सौंपा जाएगा लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों को राजभवन तक पहुंचने नहीं दिया और न ही प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने राज्यपाल मौजूद थी।