छत्तीसगढ़

प्रदेश में अन्तर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह पकड़ाया,8.70 लाख का सामान जप्त

महासमुंद।छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र ,उड़ीसा मध्यप्रदेश व् तेलंगाना से 14 ट्रक चोरी करने ट्रक चोर और खपाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया गया ट्रक चोरी करने का मास्टर-माइंड नंदकिशोर खाकरे व् चोरी के ट्रक को काटने-खपाने वाला  इमरान पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा जीपीएस व फास्टिंग  को निकालकर पुलिस चेकिंग व् टोल-टेक्स से बचने के लिए हाइवे से बचकर अन्य रास्तों का इस्तेमाल करते थे। आरोपीयों के खिलाफ भादवि की धारा 379, 411, 201 के तहत गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण में 01 आरोपी फरार है – 

मिली जानकारी के अनुसार रतन अग्रवाल पिता स्व. बनवारी अग्रवाल सरायपाली थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी टाटा की 10 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 JE 0822 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। थाना सरायपाली में अप0क0 244/21 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा उक्त घटना संज्ञान में लेते हुये तथा महासमुन्द जिले में विगत 2 वर्षो में 04 ट्रकों (02 नग 10 चक्का, 01 नग 12 चक्का, 01 नग 14 चक्का ट्रक) की चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सायबर सेल महासमुन्द की टीम एव थाना सरायपाली को निर्देशित किया। पुलिस की टीम ने भी इस संगठित गिरोह तक पहुचने के लिए पूरे राज्य एवं दिगर प्रांत में ट्रक चोरो का डाटा एकत्र किया।

महासमुन्द जिले के अलावा छत्तीसगढ के अन्य जिला एवं अन्य राज्यों से ट्रक चोरी के वारदातो की भी जानकारी एकत्रित कर पुलिस की टीम द्वारा दीगर प्रांत के ट्रक चोर होने की बात पर आश्वस्त होकर आमगांव, गोदिया, सामवेर, अमरावती महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के बैतुल, सत्नेर, अठनेर के स्थानों में लगातार एक सप्ताह कैप लगाकर होटल, ढाबा, कबाड, दूकान, पेटोल पंम्पो में पतासाजी की जा रही थी। कि इसी बीच पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि नंदकिशोर खाकरे नागपुर महाराष्ट्र निवासी ट्रक चोरी का काम करता हैं जिसे टीम द्वारा उक्त सूचना को तलाश करने पर संदेही ट्रक चोर नंदकिशोर खाकरे पिता सुखचंद खाकरे (34) निवासी मिनी नगर राजीव गांधी स्कूल के पास गली नंबर 02 थाना कढमना ,लक्डगंज जिला नागपुर महाराष्ट्र के पास पकडा गया व वहाॅ पर भी गोदिया (महाराष्ट्र) से ट्रक चोरी कर उसे खपाने के लिए आ रहा था।

अपने पूर्व परिचित के कबाड दूकानदार सलमान मनंशुरी साकिन 52 विनय पैलेस कालोनी माणिक भाग रोड थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर को फोन से सुचना देकर बैतूल रोड में उक्त चोरी के ट्रक को लेने आना बताया पूर्व परिचित कबाडी दूकानदार सलमान मंनशुरी बैतुल रोड आने पर उक्त चोरी ट्रक क्रमांक CG 04 JE 0822 को 50,000 रूपये में बेच देना अपराध करना स्वीकार किया।

इसी प्रकार (01) वर्ष 2019 में दिनांक 25.06.2019 को ट्रक क्रमांक CG 04 HW 9375 को जगन्नाथ पेट्रोल पंप झिलमिला चैक सरायपाली (02.) दिनांक 25.01.2020 को ट्रक क्रमांक CG 04 JB 4871 को चेक पोस्ट गुरूद्वारा के सामने सरायपाली (03.) दिनांक 24.09.2019 को ट्रक क्रमांक CG 04 GG 4001 को संगीता पेट्रोल पम्प लभरा महासमुन्द से चोरी करना तथा उक्त चोरी के ट्रको को अपने पूर्व परिचित कबाडी दूकानदार सलमान मंनशुरी के पास बिक्र्री कर देना बताया। और पूछताछ करने पर यह भी बताया कि

01. थाना सरायपाली ( महासमुन्द छत्तीसगढ) से 03 ट्रक व थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द लभरा पेट्रोल पम्प से एक 14 चक्का ट्रक चोरी करना।

02. नागपुर (महाराष्ट्र) उमरेड रोड से 10 चक्का ट्रक।

03. गोदिया (महाराष्ट्र) से 03 नग 10 चक्का ट्रक।

04. बलैादाबाजार (छत्तीसगढ) से 14 चक्का ट्रक।

05. 2018 में बिलासपुर (छत्तीसगढ) से ट्रक।

6. वर्ष 2020 बसना (महासमुन्द छत्तीसगढ) से चावाल लोेेेेेेेेेेेेेेेेड 01 ट्रक।

07. बैतूल (मध्यप्रदेश) से 10 चक्का 01 ट्रक।

08. अदिलाबाद (तेलंगाना) से 01 ट्रक।

09. मुनिगुडा (उडीसा) से 12 चक्का ट्रक।

10. बेमेतरा (छत्तीसगढ) से 01 ट्रक।

11. रायपुर (छत्तीसगढ) से 10 चक्का 01 ट्रक को भी चोरी करना अपराध करना स्वीकार किया तथा उपरोक्त चोरी के ट्रको को अपने पूर्व परिचित कबाडी दूकानदार सलमान मंनशुरी के पास बिक्री कर देना बताया।

आरोपी नंदकिशोर खाकरे के निशानदेही पर अन्य आरेापी कबाडी दुकानदार-

01. सलमान मनशुरी पिता रेहमान मंनशुरी (28)

02. शाहरूख मंनशुरी पिता रेहमान मंनशुरी (30) 52 विनय पैलेस कालोनी माणिकबाग रोड थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर मध्यप्रदेश

03. ईमरान पटेल पिता कुदरत पटेल (22) चंदन नगर जिला इंदौर मध्यप्रदेश को तलाश कर पकडा गया । उपरोक्त आरोपियों से 8,70,000/- रूपये का सामान जप्त किया गया है। प्रकरण में 01 आरोपी रेहमान मंसुरी फरार है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, बलौदा चौकी प्रभारी नसीम उद्दीर, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, रवि यादव, अजय जांगडे, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, दिनेश साहू, देव कोसरिया, संदीप भोई, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, चम्पलेश ठाकुर, युगल पटेल, कामता आंवडे, शैलेन्द्र ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल सिन्हा, लाला राम कुर्रे एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button