छत्तीसगढ़
अछोली में पहले दिन 86लोगों ने लगवाया कोविड का टीका
आरंग। सोमवार को ग्राम पंचायत अछोली में कोविड-19 का टीका लगवाया गया जिसमें 86 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुँच कर टीका लगाया और बहुत से लोगो ने खोरसी में जाकर टीका लगवा चुके हैं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अछोली के लोग टीकाकरण के प्रति कितने जागरूक हो चुके हैं, यह सब घर घर जाकर सरपंच शिवकुमार गेन्द्रे ,सचिव, पंचगण, मितानिन ,समूह के महिलाओं द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किये हैं इसका परिणाम है।