मुख्यमंत्री भूपेश बधेल सरकारी योजनाओं में तेजी लाने आज खनिज विभाग की समीक्षा करेंगे
रायपुर। कोरोना के कारण प्रदेश में सभी सरकारी काम धीरे-धीरे अनलाॅक हो रहे है। अब सरकारी योजनाओं में तेजी लाने के लिए सरकार नए तरीके से कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खनिज विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं मंगलवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे। इन दोनों विभागों के मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जुलाई तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें विभागीय मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक राजस्व विभाग, कृषि विभाग और वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ले चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं के कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ संबंधित व्यक्ति या वर्गों तक पहुंच सके, इसके भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
सिंहदेव भी करेंगे समीक्षा बैठक
मंत्री टीएस सिंहदेव आज पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के कामों को लेकर चर्चा करेंगे। मंत्री अफसरों के साथ योजनाओं को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट जानेंगे। संभावना जताई जा रही है कि मंत्री टीएस सिंहदेव कामों की रिपोर्ट जानने के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं।