रायपुर । आज मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया ( टेकारी ) में अघोषित भट्ठी चलने की ओर थाना प्रभारी का ध्यानाकर्षण कराये जाने के बाद सक्रिय हुये पेट्रोलिंग पार्टी ने भट्ठी से शराब ले अपने गांव वापस लौटते कठिया के एक 45 वर्षीय शराब कोचिया शिवदास बंजारे को आज 40 पौव्वा देशी शराब के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध में उसे गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग रायपुर वीरेंद्र सिंह के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम कठिया में कथित रूप से सक्रिय 6 – 7 शराब कोचियों के आतंक के चलते ग्रामीण इसका खुलकर विरोध करने का साहस नहीं दिखा पा रहे । इसके चलते न केवल कठिया का वरन् इससे लगे आसपास के ग्राम टेकारी , कुंडा , संकरी , अमेरी , खौली ,सोनभट्ठा , तुलसी आदि का माहौल अशांत हो चला है । सुबह से ले देर रात तक ग्राम के तिगड्डे में ये कोचिये सक्रिय रहते हैं और इन ग्रामों के पियक्कड़ों का मजमा व आना – जाना यहां लगा रहता है । बीते गुरुवार को ग्राम कठिया में मवेशियों के रोका – छेंका पर विचार करने आयोजित बैठक के दौरान संयोगवश पहुंचे क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बिक रहे शराब की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल खराब होने के प्रति नाराजगी जताते हुये कठियावासियों से हर हाल में इस पर ग्रामीण व्यवस्था का शिकंजा कस रोक लगाने का आग्रह किया था व असफलता की स्थिति मे प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के सहयोग से मोर्चा खोलने की चेतावनी भी दी थी । साथ ही बैठक स्थल से ही थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को इसकी सूचना दी थी । मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद ही थाना अमला सक्रिय हो गया है और आज ए. एस. आई .आई .बी .सिंह व आरक्षक पुरोहित कोसले , राकेश साहू व राजेश वर्मा आदि ने आरोपी को पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर सी जी 04 डी ई 4470 में भट्ठी से शराब ले गांव वापस लौटते रंगे हाथ पकड़ लिया ।