छत्तीसगढ़

आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से छ.ग.भूपेश सरकार के कोरोना योद्धा लोगों की हाल चाल जानने के लिए घर-घर देंगे दस्तक

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा आउटरीच कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिला में 4 समन्वयक एवं ब्लॉकों में दो-दो समन्वयक की नियुक्ति की गई।

डॉ रश्मि चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद जिला में संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम  की सोच के अनुरूप जिला और ब्लाक में आउटरीच कार्यक्रम के लिए निम्नलिखित समन्वयकों नियुक्ति की गई है।

जिला समन्वयक 1. संजय शर्मा 2. उल्लास गीरी गोस्वामी 3. सुनील शर्मा 4. प्रमोद चंद्राकर अथवा ब्लॉक में महासमुंद शहर 1. निर्मल जैन 2. नितेंद्र बनर्जी, महासमुंद ग्रामीण 1. अरुण चंद्राकर, 2. राजेंद्र चंद्राकर, बागबाहरा शहर 1. नवनीत सलूजा 2. राहुल सलूजा, सराईपाली ग्रामीण 1. शिव पटेल 2. राजेंद्र साहू, सरायपाली शहर 1. पुरुषोत्तम चौधरी 2. पुष्प ध्वज भोई, बसना 1. सुशील दीवान 2. मो.इशाक नन्हे सांकरा 1. वीरेंद्र सागर 2. भरत विशाल, कोमाखान 1. संतोष पटेल 2. हरिशंकर यादव, पिथोरा 1. करण सिंह दिवान 2. मुकेश यादव, झलप-पटेवा-सिरपुर 1. लंकेश्वर साहू 2. राधेलाल सिन्हा, बागबाहरा ग्रामीण 1. रवि निषाद 2. टेनु राम साहू , छुईपाली 1. विष्णु बंजारा 2. संजय साहू की नियुक्ति की गई है।

ये सभी अपने साथ 10 सदस्य कोरोना योद्धाओं का टीम बनाकर घर-घर जाकर आउटरीच प्रोग्राम के तहत कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का हाल-चाल जानेंगे उनकी समस्याओं सुनेंगे और एक डेटाबेस इकट्ठा करके सरकार तक पहुंचाएंगे ताकि सरकार उस डेटाबेस के जरिए एक कार्य योजना बनाकर कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ पहुंचा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button