युवा कांग्रेस द्वारा ग्राम पंचायत पलौद में मास्क पहनो अभियान चलाया गया : शुभांषु साहू
आरंग। कोरोना काल के महामारी को पूर्ण रूप से खत्म नही हुवा है, ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा दो माह से मास्क पहनो छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है, प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मार्गदर्शन व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष-पूर्णचन्द्र पाढ़ी एवं आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के निर्देश पर आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत पलौद में चल रहे वैक्सीन शिविर के दौरान रायपुर युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक शुभांषु साहू के नेतृत्व मास्क वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।
कोरोना जैसे भयंकर महामारी अभी भी छत्तीसगढ़ में सैकड़ो के तदात कोरोना पजेटिव आ रहे है, और तीसरी लहर के आशंका और स्थिति को देखते हुवे, मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है।
युवा कांग्रेस प्रदेश जिला संयोजक शुभांषु साहू ने कहा तीसरी लहर के आने के अनुमान की स्थिति में कोरोना से बचने के लिए सभी प्रकार के सावधानी बरतने जरूरत है, और जब भी घर से निकले मास्क पहन के जरूर निकले।
मास्क वितरण में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत पलौद के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद साहू, मनोज साहू, हीरू चंद्राकर,हिमांशु साहू, लिखेश्वर चौहान ,सागर साहू, आदि लोग उपस्थित थे।