खरोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 घंटे में दबोचे गए 15 अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचिये
खरोरा। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री करने वालों के कोचियों के खिलाफ़ थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही किया गया। इस दौरान पिछले 24 घंटे में डेढ़ दर्जन कोचियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत 15 मामलों में कार्यवाही किया गया।
ख़रोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि लगातार ग्रामीण अंचलों से अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर केशला, फ़रहदा, ख़रोरा, चोरभट्टी, भेजरीडिह सहित कई गांवों में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे छापेमार कार्यवाही किये हैं। इस छापेमार कार्यवाही में आरोपियों के पास से करीब डेढ़ सौ पौव्वा देशी मदिरा के जप्त की गई हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में फरहदा निवासी खुबचंद सेन, सारागाँव निवासी मनीष कुमार साहू, केशला निवासी मदन देवांगन, भैंसा निवासी झालेंद्र धीवर, चोरभट्टी निवासी चंदन गायकवाड़ एवं भागचन्द बंजारे सहित कई आरोपियों के खिलाफ़ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई हैं।