छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मरकाम ने दिया मिशन-2023 के लिए 70 पार का नारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मोहन मरकाम ने मिशन-2023 के लिए 70 प्लस का नारा दिया है। मरकाम ने कहा कि यह चुनाव छत्तीसगढ़ के अभिमान और स्वाभिमान को जीवित रखने का चुनाव होगा। यह चुनाव सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आम जनता भी लड़ेगी।

छत्तीसगढ़वासियों को अपनी सरकार होने का जो अहसास हुआ है, यह चुनाव उस अहसास को बरकरार रखने का चुनाव होगा। मरकाम ने अपने दो साल के कार्यकाल को लेकर कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा, यह यात्रा मेरे अकेले की नहीं है। यह यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भी है, जिन्होंने मुझे कभी थकने का अहसास नहीं होने दिया।

कार्यकर्ताओं का अपनापन, मेहनत, संघर्ष, समर्पण, विश्वसनीयता और साथ सब कुछ इस यात्रा के स्थायी चिन्ह हैं। मरकाम ने पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के संघर्षों को याद किया। मरकाम ने कहा, ऐसे समय में जब राज्य में सत्ता पक्ष हो तो संगठन के मुखिया का दायित्व निभाना और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है ।

सरकार से कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जवाबदेही में सामंजस्य बैठाना सचमुच चुनौती पूर्ण था, लेकिन यह सबकी राजनीतिक परिपक्वता और पार्टी के प्रति समर्पण ही है, जिसने मुझे इस कार्य में बहुत ज्यादा कठिनाई का अनुभव नहीं होने दिया। दो साल की यात्रा में दंतेवाड़ा उपचुनाव को सबसे चुनौतीपूर्ण माना।

मरकाम ने कहा कि यह चुनाव मेरा लिटमस टेस्ट था, जिसमें सभी रिपोर्ट यह दावा कर रही थी कि कांग्रेस की जीत नहीं होगी। लेकिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत के दम पर पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाई। कार्यकर्ताओं की मेहनत, साथ और आत्मबल से चित्रकोट उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव, राज्यसभा चुनाव और फिर ऐतिहासिक मरवाही उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

मरकाम ने कहा कि मैं भावुक भी हूं, क्योंकि मेरे लिए कोंडागांव से रायपुर जाना घर से बाहर जाने जैसा हुआ करता था। आज मैं पूरे प्रदेश में जहां भी रहता हूं, मुझे हर गांव, हर कस्बा, हर शहर अपना घर लगता है। घर से बाहर जाने जैसी कोई परिस्थिति अब मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है। कोंडागांव से रायपुर की यात्रा में पड़ने वाली केशकाल घाटी के हर मोड़ का क्रमांक जितना याद है, उतना ही मुझे अपने ब्लाक और जिला का कार्यकर्ता भी याद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button