छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में वेतन वृद्धि और भुगतान को मुख्यमंत्री की हरी झंडी
रायपुर। वित्त विभाग द्वारा पिछले आदेश में 1 जुलाई एवं 1 जनवरी से देय वेतन वृद्धि को लंबित रखे जाने के साथ ही भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किए गए थे।
परंतु अब इस पर रोक हटा ली गई है एवं अपर सचिव द्वारा सभी विभागों को पत्र जारी कर पूर्व में लगाई गई रोक हटा ली है। वहीं शासन के इस फैसले के बाद शासकीय कर्मचारियों की नियमानुसार देय वेतन वृद्धि किए जाने के साथ ही समय पर भुगतान करने का रास्ता साफ हो गया है।
किसको कितना फायदा (रु. में) –
अधिकारी – 1700 – 4500 तक
तृतीय श्रेणी – 800 – 1450 तक
चतुर्थ श्रेणी – 500 – 750 तक
देखिए आदेश: