जिले के सभी सोसायटियों में रासायनिक खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: राजू शर्मा
तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति के सभापति राजू शर्मा ने बताया की रायपुर जिले 126 सेवा सहकारी समिति मे रसायनिक उर्वरक का भंडारण 43287 मे. टन एवं बीज का भंडारण 49530.97 क्विंटल किया गया है I
जिले के समस्त सोसाइटी मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है I समस्त कृषक भाइयो से अनुरोध है कि सोसायटी मे खाद एवं बीज का तत्काल उठाव कर बोनी कार्य मे प्रगति लावे I वर्तमान मे जिले के समस्त सोसायटी से रासायनिक उर्वरक 26359 मे टन एवं 43646.12 क्विंटल बीज का वितरण कर 63501 हे मे बोनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, एवं शासन के निर्देशानुसार उर्वरक का विक्रय P O S मशीन द्वारा किया जा रहा है I वर्तमान मे विभिन्न फसलों के आधार एवं प्रमाणित बीज जिले के सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति एवं विकासखंड मुख्यालय स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय मे उपलब्ध है इस क्रम मे विकासखंड तिलदा के सहकारी समिति मे स्वर्णा धान का वितरण 447.30 क्विंटल महामाया धान 120 क्विंटल, अन्य सहकारी समितियों मे बीज वितरण कि स्थिति इस प्रकार है ,टोहड़ा मे स्वर्णा धान का वितरण 540 क्विंटल महामाया धान 120 क्विंटल, चांपा मे स्वर्णा धान का वितरण 150 क्विंटल महामाया धान 39 क्विंटल, मोहदा मे स्वर्णा धान का वितरण 270 क्विंटल महामाया धान 90 क्विंटल, छ्तोद मे स्वर्णा धान का वितरण 283.80 क्विंटल महामाया धान 95.40 क्विंटल, कठिया मे स्वर्णा धान का वितरण 120 क्विंटल महामाया धान 120 क्विंटल, देवरी मे स्वर्णा धान का वितरण 210 क्विंटल महामाया धान 60 क्विंटल, मोहरेंगा मे स्वर्णा धान का वितरण 435.60 क्विंटल महामाया धान 142.80 क्विंटल, सरफोंगा मे स्वर्णा धान का वितरण 226.50 क्विंटल महामाया धान 60 क्विंटल, भिंभौरी मे स्वर्णा धान का वितरण 156.90 क्विंटल , कुम्हारी मे स्वर्णा धान का वितरण 170.10 क्विंटल महामाया धान 120 क्विंटल, कठिया मे स्वर्णा धान का वितरण 120 क्विंटल महामाया धान 120 क्विंटल, छड़िया मे स्वर्णा धान का वितरण 225 क्विंटल महामाया धान 139.50 क्विंटल, 1010 धान 33 क्विंटल , इसके अलावा सुगंधित धान 36.90 क्विंटल, ब्लेक राइस 3 क्विंटल, अरहर 35 क्विंटल, तिल 5 क्विंटल, हाइब्रिड धान 4.05 क्विंटल, उड़द 4.24 क्विंटल का वितरण किया गया जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति के सभापति राजू शर्मा ने किसानो से अपील कि है कि अपनी आवश्यकता के अनुरूप संबन्धित सहकारी समितियों अथवा कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अनाज, दलहन एवं तिलहन बीजो का निर्धारित मूल्य के अनुसार क्रय कर सकते है I