खमतराई में वर्ल्ड डॉक्टर्स डे पर कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया, नर्स एवं डॉक्टरों का हुआ सम्मान
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत खमतराई में वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के अवसर पर टीकाकरण शिविर में टीका लगाने हेतु ड्यूटी कर रहे डॉक्टर नर्स को ग्राम पंचायत खमतराई के सरपंच सचिव द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ए एन एम श्रीमती शांता सरकार और एम पी डब्लू श्री चंद्रप्रकाश साहू को श्री फल और साल भेट कर इस कोरोना काल में उनका सेवा सर्वोपरि रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत खमतराई सरपंच पोषण साहू और सचिव कल्याण डहरिया ने स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया इसके साथ ही गुरुवार को कोरोना टीकाकरण शिविर कार्यालय ग्राम पंचायत भवन खमतराई में पहुंचकर कुल 80 लोगो को 18 प्लस के पात्र व्यक्ति ने टीकाकरण का लाभ लिया, ग्राम पंचायत में 18 प्लस के सभी व्यक्ति का शत प्रतिशत टीका की लक्ष्य को प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत खमतराई के सरपंच श्री पोषण साहू, पटवारी डीगेश्चर प्रसाद साहू, सचिव कल्याण डहरिया, रोजगार सहायक अश्वनी कुमार साहू, ग्राम संगठन किं अध्यक्ष श्रीमती संध्या साहू गुल्लू कलस्टर, पंच श्री भूपेन्द्र साहू, रोमन साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंधारी साहू, मितानिन श्रीमती राधा साहू, श्रीमती रेखा साहू, स्व सहायता समूह के महिलाएं श्रीमती सुमति साहू, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती कुलेश्वरी साहू, श्रीमती कवित्री यादव ने टीकाकरण महाअभियान में ग्रामीणों से डोर टू डोर संपर्क कर टीका लगवाने हेतु जागरुक किया ग्रामीणों को समझाया गया कि कोरोना से जंग सही मास्क , सैनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने दो गज सामाजिक दूरी का पालन करने और शत प्रतिशत टीका लगाने से इस महामारी से जंग जीता जा सकता है। इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम श्रीमती शांता सरकार, एम पी डब्लू चंद्रप्रकाश साहू उपस्थित रहे।