न्यायधानी बिलासपुर जिला के प्रभारी बने खिलेश देवांगन
आरंग। संगठन बड़ी बदलाव देखने को मिला रहा है, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूरे 28 जिले के प्रभारी की नई सूची जारी हुवा है, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव खिलेश देवांगन को कवर्धा (कबीरधाम) से अब न्यायधानी बिलासपुर जिला का प्रभारी बनाये गये है, साथ ही हिमानी वासनिक-राजनांदगांव से, जुबेर अली-खरोरा से, और सुरेश देवांगन-जांजगीर-चापा को सहप्रभारी बनाया गया।
खिलेश देवांगन वर्तमान में आरंग जनपद पंचायत के अध्यक्ष है, अब सत्ता के साथ संगठन की बड़ी जिम्मेदारी मिली है,पूर्व में महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव में लम्बे समय से काम का खासा अनुभव है, दूसरे तरफ छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, बलौदाबाजार, कवर्धा, व दुर्ग लोकसभा प्रभारी रह कर संगठन में काफी समय कार्य किये है।
बिलासपुर जिला जैसे बड़ी जगह में सत्ता और संगठन का गठजोड़ बनाकर रखने की जिम्मेदारी प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा दिया जाना, क्षेत्र के बड़ी खुशखबरी है।
कोमल साहू-अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, चंद्रशेखर चंद्रकार अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, ओमप्रकाश यादव-अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिरहसौद, आजुराम वंसे-अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, रविशंकर धीवर अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी,पोषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, हिरामन साहू, चंद्रहास साहू, चंद्रकला साहू के.के. चंद्रकार, भगवती धुरंधर, गौरव चंद्रकार, शोभित साहू, रामचन्द वर्मा, हरि जांगड़े, मन्नू साहू, शिवकुमार साहू, दीपक चंद्राकर, देवशरण साहू, शुभांशु साहू, थानसिंग सेन, मयंक तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष-हेमलता डुमेंद्र साहू, दिनेश्वरी टण्डन, नेहा वर्मा,देवकी ध्रुव, वतन चंद्रकार, संजय चेलक, पिंटू कुर्रे, दिनेश ठाकुर, यादराम साहू, पिंटू निर्मलकर, पवन धीवर, ह्रदय जांगड़े, शेखर साहू, धोनी डहरिया, हीराराम जांगड़े, देवराज जांगड़े, अनिल सोनवानी, गोविंद साहू, विकास टण्डन, टीका पटेल, भूषण साहू,आलोक चंद्रकार, रवि मानिकपुरी, कुलदीप वर्मा, तिलक देवांगन, प्रेमशंकर यदु, देवनाथ साहू, मनीष देवांगन, मुकेश साहू, बधाई ज्ञापित किये।