छत्तीसगढ़

पंचायत सचिव के कारनामों का पुलिंदा लेकर जपं सीईओ पास पहुंचे ग्रामीण, जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

रायगढ़। जिले के बरमकेला के ग्राम पंचायत साल्हेओना के पंचायत सचिव के कारनामों का पुलिंदा को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जनपद सीईओ को लिखित में शिकायत कर अविलंब हटाने की मांग की है. इस पर अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत साल्हेओना में पिछले दिनों विशेष ग्राम सभा का आयोजन बिना मुनादी के पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार के द्वारा सम्पन्न करा दिया गया था. इस वजह से ग्रामीणों व पंचगणों को जानकारी नहीं मिल पाई थीं और कुछ भी शासकीय योजना की बात जानकारी पाने से वंचित रहे. जिसे लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा था. इसके पहले भी पंचायत सचिव के अनेक लापरवाही सामने आ चुकी थी. यहां तक कि सचिव को तबादला करने के लिए जनपद पंचायत बरमकेला के सामान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया था लेकिन पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार को हटाने में प्रशासन भी दिलचस्पी नहीं ले रहा था. अब जबकि ग्राम पंचायत साल्हेओना में विशेष ग्राम सभा को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश पनपने के साथ इसका विरोध किया जाने लगा. बुधवार को आयोजित ग्राम सभा में न पंचगणो को सूचना दी गई और न ही ग्रामीणों के लिए मुनादी कराई गई ऐसे में एजेण्डा की कोई जानकारी नहीं मिल पाई. मामले की जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद भी दो दिन तक कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे एक लिखित शिकायत पत्र देकर मांग किया गया है कि पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार के द्वारा विशेष ग्राम सभा में लापरवाही बरती गयी है. इनके द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता करने से ग्राम पंचायत का सारा काम काज ठप्प है. इतना ही नहीं टीकाकरण जैसे महाअभियान में भी नदारद रहा. शिकायत पत्र को देखकर सीईओ ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

पंचायत मुख्यालय नहीं आता –

ग्रामीणों की माने तो पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार का अतिरिक्त प्रभार साल्हेओना है लेकिन पखवाड़े भर में एक दिन भी इनका दर्शन नहीं मिल पाता है. यहां तक कि ग्राम पंचायत की बैठक भी तीन माह से नहीं रखा गया है इस वजह से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाई रही है. गाँव में समस्याओं का अंबार पड़ा है.

जनप्रतिनिधि भी नाराज –

इस बार ग्रामीणों के साथ साथ सरपंच , क्षेत्रिय जनपद पंचायत सदस्य भी शिकायती हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए जबकि पंच बसंती सहित, राम बाई सिदार, सुकमती निषाद, लोकेश्वरं यादव, शुभम् अग्रवाल युवराज चौधरी व ग्राम कोटवार पदूम लाल चौहान ने बकायदा अपनी बात रखी है और पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार को हटाने को कहा है.

क्या कहते हैं जपं सीईओ- 

पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार के विरुद्ध एक शिकायत पत्र मिला है. जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी

नीलाराम पटेल, जपं सीईओ, बरमकेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button