राजधानी में 7 से 16 जुलाई तक मनाया जाएगा वजन त्यौहार, कलेक्टर ने की अपील
रायपुर। जिले में बच्चों के कुपोषण के आंकलन के लिए 7 से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए पंचायत/वार्ड क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों के पोषण का आंकलन करने, वजन, लम्बाई व अन्य मापदण्डों के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिले में कुपोषण दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर सार्थक प्रयास किया जएगा। इस वजन त्यौहार में 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट और इनका वजन एवं ऊंचाई का मापन करते हुए बीएमआई भी निकाला जाएगा।
कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि पंचायत/वार्ड क्षेत्र के समस्त 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन आंगनबाड़ी केंद्र पर और किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबिन जांच के लिए लोगों को जागरूक करने और सहभागिता तय करें।