छत्तीसगढ़ में सर्वसुविधायुक्त बनाए जा रहे 179 सरकारी अस्पताल
रायपुर। राज्य के जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित 179 शासकीय चिकित्सालयों में ओटी, लेबर रूम, ब्लड बैंक और हमर लैब की स्थापना के साथ कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवश्यकतानुसार मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में नर्सिंग होम एक्ट में छूट की मांग को लेकर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सीएम ने ग्रामीण अंचल में लोगों को सहजता से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हाट-बाजार क्लीनिक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण अंचल के हाट-बाजारों में नियमित रूप मेडिकल टीम जाए, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार हो, उन्हें निश्शुल्क दवाएं मिले। इसके लिए पर्याप्त प्रबंध किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य में की जा रही स्वास्थ्यगत तैयारियों की भी गहन समीक्षा की और कहा कि इसके लिए फंड की कमी नहीं होगी।