अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने परसदा(क)में 23.50 लाख के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
तिल्दा। आज ग्राम परसदा (क) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन के करकमलों से 23.50 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया 10 लाख ओपन जिम निर्माण 3.50 लाख का समुदायिक शौचालय निर्माण,9.97 लाख ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों का लोकार्पण,साथ ही 55 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 15 लाख तालाब सफाई एवं गहरीकरण, 15 लाख गांव तालाब सौंदर्यकरण,15.91 लाख का महिला भवन, 2 लाख समुदायिक भवन 2 लाख पम्प युक्त पानी टंकी का निर्माण 8 लाख का लगभग 55 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर गिरीश देवांगन ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक ग्रामवासियों से चर्चा कि महिला समूहों से ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत कर भूपेश सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने का आग्रह भी किया गिरीश देवांगन ने मां शीतला मंदिर के पूर्ण निर्माण पर ग्राम वासियों को विशेष बधाई दी साथ ही भविष्य में ग्राम विकास हेतु हर संभव सहायता की घोषणा की इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर (सोनू) मनहरे ने ग्राम वासियों को उनके ग्राम में ही विकाश कार्यों को लेकर शुभकामनाएं दी प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव श्री जुबैर अली जी ने ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही परसदा का के युवा सरपंच एवं अध्यक्ष सरपंच संघ तिल्दा मिथलेश साहू की जम कर तारीफ करते हुए गांव में सक्रियता से गांवों के जुड़े मुद्दों पर जीवटता से काम करते रहने की बधाई दी, ग्राम परसदा का सरपंच मिथलेश साहू ने समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा विकास खंड तिल्दा के जनपद क्षेत्र क्र.19 में विगत 25 वर्षो से वेदराम मनहरे के नेतृत्व में लगातार गांवों की समस्याओं को दूर करते हुए लगातार विकास की गति को गतिमान रखा है और ग्राम विकास में ग्रामीणों को पिछले 25 वर्षो में किसी बड़े विधायक मंत्री के बंगलों का चक्कर कराने या जाने की जरूरत नहीं पड़ा जिससे उनके एक जन नेता होने का परिचायक है।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा अध्यक्ष सुबोध सेन, उपसरपंच छगन साहू, रामस्वरूप साहू, पंच मोहित साहू, संदीप साहू, कामदेव साहू, गौतराम साहू, बरातू साहू, डॉ.चन्द्र कुमार साहू, राजेन्द्र साहू, बिसाहू राम साहू, कोमल साहू, गया प्रशाद साहू, सत्यप्रकाश धीवर, सचिव मंगतू राम देवांगन, राजू साहू, चंद्रकांत डहरिया, गुलशन विश्वकर्मा, ग्राम संगठन की नई सोच महिला स्वा सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।