बोकरा भात के लिए चंदा मांगने वाला बाबू हुआ निलंबित, शिक्षिका ने की थी सीएम से शिकायत
बलौदाबाजार। कसडोल विकासखण्ड अन्तर्गत बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोकने का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने कार्यवाही करते हुए सहायक ग्रेड 3 हरीश कुमार पटेश्वर को पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर निलंबित कर दिया है। बता दे कि शिक्षिका ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। शिकायत में स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रीना ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर वेतन रोकने, बदतमीज़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत में टीचर ने कहा है कि बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने उनका वेतन रोक दिया। इसके साथ ही टीचर ने प्रताड़ता का भी आरोप लगाया था और बताया कि लगातार बदतमीजी और मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है जिससे वे बेहत आहत हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है।