राजधानी में कांग्रेसजनों ने थाली गिलास बजाकर, बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश, जिला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा के पास आदर्श फ्यूल्स में पेट्रोल डीजल एवम बढ़ती महंगाई के खिलाफ थाली गिलास बजाकर आम नागरिकों से हस्ताक्षर कराया गया।
धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा – बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से यह सभी चीजें लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है. बढ़ती महंगाई को कम करने की मांग को लेकर आज सम्माननीय नागरिको से हस्ताक्षर करा कर लोगो को बताया गया कि किस तरह मोदी राज में महगाई बढ़ी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा – बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं है केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा – लोग एक बार फिर से जंगल से लकड़ियां जलाकर खाना पकाने को मजबूर हो रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से ऑटो चालको को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सवारी वाहनों का किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिससे सीधे-सीधे आम जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है।
जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती ने कहा- महिलाओं पर अत्याचार के मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन केंद्र सरकार के दावे खोखले साबित हुए है। इस महंगाई की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत राजू वर्मा ने कहा – केंद्र सरकार ने जितने बड़े-बड़े दावे किए थे वो सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ-साथ, खाने-पीने की वस्तुओं में भी लगातार महंगाई बढ़ रही है. इसमें नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
कांग्रेस जोन प्रभारी जयंत साहू ने कहा – केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं में लगातार वृद्धि करते जा रही है. अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब देश के सभी लोग लकड़ियों से खाना पकाकर खाने के साथ बैलगाड़ी में घूमने के लिए मजबूर होंगे. रसोई गैस के दाम बढ़ाने की वजह से उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर घर में धूल खा रहे हैं. दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम की वजह से ग्रामीण मीलों पैदल चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
इस प्रदर्शन में अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा, डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर राजेन्द्र पप्पू बंजारे कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तरा कमल भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां चंद्रकांत वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा जयंत साहू कांग्रेस जोन प्रभारी, कमल भारती महामंत्री कांग्रेस रायपुर जिला रंजीत गायकवाड़,अरुण शुक्ला राजू यादव प्रशांत नारायण कुर्रे,संतोष पाल भेषेज वर्मा एनएसयूआई भीखू वर्मा कार्तिक राम परमेश्वर पाल पंचराम साहू, चोवा राम साहू खेम देवांगन, किशोर रात्रे पंचराम विश्वकर्मा, डोमार लहरें हरीश कुर्रे,जागेश्वर कुर्रे रूपेश दिवाकर लकी डहरिया कुमार देवांगन भागवत लहरी दुर्गेश साहू रविंद्र वर्मा कैलाश साहू मोहित जांगड़े अलख पाल यामिनी विजय जांगड़े आदि उपस्थित थे।