रायपुर। एम्स की छात्रा साक्षी दुबे की आत्महत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है। दरअसल साक्षी के पिता सुरेंद्र दुबे ने थाने में शिकायत कर एम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए रेडियोलाजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार बोधे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, जिससे साक्षी को इंसाफ मिल सके। थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि पिता ने शिकायत की है। मामले में डॉक्टर के साथ ही छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा मृतक छात्रा के फोन काल की डिटेल भी निकाल रहे हैं, ताकि आखिरी बार उसने किससे बात की, इसके बारे में जानकारी मिल सके। दोषी कोई भी हो, उस पर कार्रवाई होगी।
दरअसल मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि डिपार्टमेंट के एचओडी नरेंद्र कुमार बोधे उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी जानकारी उनकी बेटी की बातों से हुई थी।
गौरतलब है कि एम्स में बीएससी पैरामेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा बिलासपुर जोरापारा निवासी साक्षी दुबे ने दो जुलाई को हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने छानबीन में छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। शिकायत के बाद एम्स प्रबंधन, डाक्टर और उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों से पूछताछ की जाएगी।