राजधानी समेत कई शहरों में वैक्सीन नहीं, अब 8 जुलाई को आएगी टीके की नई खेप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों संक्रमण कम है, इसके बावजूद वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। इस बीच, रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में टीके खत्म हो गए हैं। रायपुर जिले में वैक्सीन के आखिरी बचे 6300 डोज भी खत्म हो गए हैं। प्रदेश में टीके की नई सप्लाई 8 जुलाई को आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस लिहाज से देखें तो अब शुक्रवार से ही टीकाकरण दोबारा शुरू होने की संभावना है।
प्रदेश में अब तक 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। एक दिन में सबसे ज्यादा 3.50 लोगों को वैक्सीन लगी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रायपुर के लिए 2 लाख से अधिक टीकों की मांग पहले भी की है। ताकि कुछ दिनों तक एक समान गति से टीके लगाए जा सकें। जितने टीके मिलेंगे हम उतने ही लगा सकते हैं। अब टीका आने पर ही केंद्र फिर से शुरू किए जाएंगे। तब तक टीकाकरण बंद रहेगा।
पिछले 15 दिन में साढ़े 3 लाख से अधिक टीके लगे हैं। हर दिन 23 हजार की औसत से टीके लगते रहे। रायपुर में हर दिन 30 हजार से अधिक टीके लगाने की क्षमता है। लेकिन पिछले डेढ़ महीने से शहर और जिले दोनों के लिए पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मिल रहे हैं। टीके नहीं होने के कारण हर बार ब्रेक जैसी स्थिति आ रही है।
अगले कुछ हफ्तों में रायपुर में ही छह लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज भी लगना है। ये वो लोग हैं जिन्होंने अप्रैल मई के दौरान टीके लगवाए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर बगत के मुताबिक प्रदेश में 8 जुलाई को 2.49 लाख कोविशील्ड आने की संभावना है।
जानिए किसे कितने टीके लगे
कुल लाख – 1,02,73,012
पहला डोज : 85,58,009
दूसरा डोज : 17,15,003