निजी शालाओं की वर्तमान समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री से किये मुलाकात
रायपुर। निजी स्कूलों का संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षा जागृति संघ, रायपुर का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम से उनके निवास पर निजी शालाओं की वर्तमान समस्याओं के निराकरण हेतु मिला । शिक्षा मंत्री महोदय ने चर्चा के दौरान कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसमें-
(1) हाई और हायर सेकंडरी स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत खोलने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की स्थिति पर विचार उपरांत निर्णय लेंगे ।
(2) कोरोना के कारण निजी शालाओं की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है, ऐसी स्थिति में, पिछले सत्र 2020-21 की आरटीई की राशि की मांग पर शिक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द आरटीई की राशि स्कूलों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कहीं ।
(3) निजी स्कूलों को पाठयपुस्तक निगम की निःशुल्क पुस्तकें यथाशीघ्र प्रदान करने की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निजी शालाओं को पुस्तकें उपलब्ध करवाई जायेगी ।
(4) निजी शालाओं की लंबित मान्यता – नवीनीकरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग पर उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्देशित करेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल में पार्षद सुमित दास तथा संघ के अध्यक्ष राजेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष सुशील साहू, सह सचिव गिरीश सिंह, टेकराम वर्मा, श्रीमती रंजना दास, श्रीमती सुषमा दूबे आदि उपस्थित थे ।