छत्तीसगढ़
राजनांदगांव में झुंड से भटककर हिरण का बच्चा पहुंचा सड़क पर, गश्त पर निकले पुलिस बल ने लाया थाना, वन विभाग को सौपा
राजनादगांव। जिले का मानपुर वन परिक्षेत्र जंगलों से आच्छादित होने के कारण यहां जंगली जानवर इंसानों की बस्तियों तक आये दिन आते रहते हैं। गुरुवार सुबह मानपुर से कोरकोटटी जाते समय पुलिस फ़ोर्स को हिरन का बच्चा,जो अपने झुंड से भटक कर सड़क किनारे आ गया था मिला।
इसे कुत्तों काटने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पुलिस फ़ोर्स ने हिरण के बच्चे को बचाया और थाना मानपुर लाया। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण केवट ने फारेस्ट विभाग से सम्पर्क किया। हिरण के बच्चे को वन विभाग को सौंपा गया।