छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पुराने लेनदेन को लेकर पहले अधेड़ को अस्पताल बुलाया, फिर दोस्तों के साथ कर लिया अपहरण.. मारा-पीटा..

दुर्ग। राजनांदगांव के सोमानी शासकीय अस्पताल से एक व्यक्ति ने दुर्ग के अधेड़ को पुराने लेनदेन के पैसे लौटने के नाम पर बुलाया और फिर उसका अपहरण कर उसकी साथ मारपीट की। व्यक्ति की साथ आए एक युवक ने अधेड़ पर अपनी भांजी के साथ संबंध बनाने और उसे प्रेगनेंट करने का आरोप लगाया और इसके एवज में पैसे की डिमांड की।

इसके बाद जब अधेड़ रुपए का इंतजाम न हो पाया तो उसे ज़बरदस्ती शराब पिलाई और उसका अश्लील वीडियो बनाया। फिर चाकू की नोक पर 30 लाख रुपए मांगे।पीड़ित अधेड़ किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और सोमानी पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पीड़ित का नाम झुमुक लाल साहू है, जो दुर्ग के ग्राम धनोरा का रहने वाला है। झुमुक लाल ने बताया कि, 5 जुलाई को ग्राम अंजोरा दुर्ग पारा निवासी सोमेश वैष्णव ने पुराना देनदारी के रकम को वापस करने के लिए शासकीय अस्पताल सोमनी के पास बुलाया था। जहां वह सुबह करीब 10 बजे पहुंचा तो सोमेश वैष्णव अपने 04 साथियों के साथ जो सभी मास्क पहनकर चेहरे को ढके हुए थे। सफेद रंग की स्वीफ्ट वाहन कार (सी. जी. 08 ए. एच. 2980) में शासकीय अस्पताल सोमनी के पास आए और प्रार्थी के मोटर सायकल को सोमेश वैष्णव के द्वारा जबरदस्ती छिन लिया गया।

उसके साथ में आये अन्य लड़कों द्वारा जोर जबरदस्ती कर स्वीफ्ट कार में बैठा लिये। चलती कार में प्रार्थी के मोबाईल फोन, पर्स में रखे 15 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी व चैन को जबरदस्ती छिनकर अपने पास रख लिये। ग्राम तिरगा झोला की ओर ले जाकर वाहन में बैठे मास्क पहने एक लड़का द्वारा मेरी भांजी को प्रेगनेट किये हो अगर 30 लाख रूपये की व्यवस्था नहीं करोगे तो मारकर फेंक देंगे की धमकी चाकू दिखाकर देने पर प्रार्थी अपने दोस्त के माध्यम से पैसे की व्यवस्था करने लगा।

प्रार्थी झुमुक लाल साहू द्वारा भरसक प्रयास करने के बाद भी रकम की व्यवस्था नही होने पर सोमेश वैष्णव और उसके अन्य 04 साथियों के द्वारा गाड़ी रोककर मारपीट कर जबरदस्ती शराब पिलाकर नग्न अवस्था में उसका वीडियो बनाकर अपहरण कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांगकर पर्स, अंगूठी, चैन को लूट लेने का उल्लेख प्रस्तुत आवेदन पत्र में होने से घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया।

इस पर थाना सोमनी के अपराध कमांक 97 / 2021 धारा 394, 386, 365 34 भादवि के मामले में फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी पतासाजी के लिए थाना सोमनी एवं सायबर सेल राज की संयुक्त टीम गठित किया। अलग-अलग क्षेत्रों में स्टॉफ रवाना किया गया था। पतासाजी के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी सोमेश वैष्णव पिता स्व. बल्लूदास वैष्णव उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम अंजोरा दुर्ग पारा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.) को उसके भिलाई स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।

जो घटना में योगेश देवांगन निवासी ग्राम बोरी, ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम मोहारा इंदल यादव निवासी रामनगर राजनांदगांव एवं शिवाकान्त ताम्रकार निवासी ग्राम बोरी की संलिप्तता होना स्वीकार किया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना टीम के माध्यम से आरोपी ओमप्रकाश यादव पिता फगुवा राम यादव उम्र 30 वर्ष (ड्रायवर) साकिन मोहारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) एवं योगेश देवांगन पिता फागू राम देवांगन उम्र 27 वर्ष साकिन बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। मामले में शेष 02 आरोपी फरार जिनकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही हैं, जिनकी शीघ्र ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button